पटना : पटना के सीनियर एसएसपी अवकाश कुमार ने आज यानी गुरुवार को राजधानी के कोतवाली थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सीसीटीएनएस संबंध सभी पहलुओं पर समीक्षा की गई। साथ एसएसपी ने पहले दिए गए दिशा निर्देशों का भी मूल्यांकन किया। हालात निरीक्षण के दौरान कई पहलुओं पर कमियां पाई गई। जिनका दुरुस्त करने का निर्देश एसएसपी की तरफ से दिया गया। साथ ही अवकाश कुमार ने पुलिसकर्मियों की समस्या से रूबरू हुए।
Highlights
होली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है – SSP
होली को लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि पुलिस अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और सभी थाना प्रभारी शराब को लेकर छापेमारी कर रहे हैं। साथ ही थाना स्तर पर शांति-समिति की बैठक भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : बिहार में अपराधी हुए बेलगाम, दरभंगा हाउस में बमबाजी
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट