अयोग्य अधिकारी है एसएसपी संजीव कुमार, अपराध नियंत्रण बस की बात नहीं

Dhanbad- बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने धनबाद में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के लिए सीधे-सीधे वहां के एसएसपी संजीव कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि संजीव कुमार निहायत ही अयोग्य अधिकारी हैं और उनके रहते अपराध पर काबू पाना संभव नहीं है.

इस अवसर पर बाबूलाल मंराडी ने पलामू के एक घटना का भी जिक्र किया, जिसमें एक व्यक्ति का अपहरण के बाद अपराधियों ने परिजनों से फिरौती की मांग की थी, परिजनों ने इसकी सूचना एसएसपी को भी दी, तब यह संजीव कुमार एसएसपी थें. संजीव कुमार की ओर से परिजनों को फिरौती की राशि देने को कहा गया और इस बात का आश्वासन दिया गया कि फिरौती के साथ अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन संजीव कुमार के आश्वासन के बाद भी अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार नहीं किया गया, इसके साथ ही फिरौती में दिया गया 10 लाख की राशि भी डुब गयी, बाद में अपहृत व्यक्ति का लाश मिली.

चाल धंसने के बाद जानबुझ कर देरी से पहुंचा प्रशासन ताकि मिटाया जा सके सबूत

इससे पहले बाबूलाल मरांडी निरसा में उस जगह का भी मुआयना किया जहां एक फरवरी को चाल धंसने की घटना हुई थी.

घटना स्थल के दौरे के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हादसे की वजह कोयले की अवैध खुदाई है. इसके कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.  कोयले की यह अवैध खुदाई पूरी तरह प्रशासन की जानकारी में चलता है. यही कारण है कि दुर्घटना के बाद प्रशासन घटना स्थल पर जानबुझ कर देरी से पहुंचा. ताकि सबूत को मिटाया जा सके.

.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − five =