Baghmara Violence : बाघमारा खूनी संघर्ष मामले में आज मधुबन थाना अंतर्गत कई इलाकों में धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च क्षेत्र में शांति बहाल करने के उद्देश्य से निकाला गया था।
फ्लैग मार्च के दौरान मौके पर जिला प्रशासन की टीम भी शामिल हुई। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि मामले में अभी तक 11 एफआईआर दर्ज किया जा चुका है। आगे भी एफआईआर की संख्या में इजाफा होने की संभावना है।

Baghmara Violence : मामले में फरार अन्य लोगों की जल्द होगी गिरफ्तारी
मामले में अबतक एक पक्ष के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं मामले में अब दूसरे पक्ष के भी आरोपी जो फरार है उनको गिरफ्तार करने की कवायद शुरु हो जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि वर्चस्व की लड़ाई में जो कोई भी व्यक्ति बमबाजी, गोलीबारी मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कानून को यदि कोई भी आदमी अपने हाथ में लेने की कोशिश की जाएगी उनको पुलिस नहीं बख्शेगी। मामले की जांच अभी चल रही है। इस मामले में फरार कई अन्य लोगों के भी गिरफ्तार होने की संभावना है।
एसएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि अबतक के अनुसंधान में यह प्रतीत हुआ है कि जीएम ने धनबाद एसडीओ के आदेश को अवहेलना करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की मदद से मनमाने तरीके से आउटसोर्सिंग का कार्य शुरू कर दिया था, जिससे आज यह परिस्थितियों उतप्पन हुई है। जाँच में आगे जिन लोगों की संलिप्तता पाई जाएगी, चाहे वो कोई भी हों उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाघमारा से सुरजदेव मांझी की रिपोर्ट–
Highlights