हजारीबाग. एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘अह्वान’ (Ahwahan) के अंतर्गत “मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर इनिशिएटिव” की शुरुआत की है। यह पहल श्रीनिवास हॉस्पिटल, हजारीबाग के सहयोग से आरंभ की गई है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य परियोजना प्रभावित परिवारों की महिलाएँ एवं आस-पास के ग्रामीण महिलाओं के लिए गर्भावस्था पूर्व देखभाल एवं उपचार उपलब्ध कराना तथा सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना है, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ किया जा सके। यह पहल भारत सरकार की “स्वस्थ नारी – स्वस्थ परिवार” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस कार्यक्रम की एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में सोनबरसा गांव की निवासी इस पहल की पहली लाभार्थी बनीं। उन्हें उच्च जोखिम गर्भावस्था के दौरान आवश्यक चिकित्सकीय सहयोग प्रदान किया गया और उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। माँ और शिशु दोनों स्वस्थ हैं।
यह पहल एनएमएल पकरी बरवाडीह परियोजना के सतत एवं समावेशी विकास की दिशा में निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जो मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देती है।
इस अवसर पर डॉ. संजीत कुमार शुभेन्दु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना; डॉ. प्रवीण श्रीनिवास, निदेशक, श्रीनिवास ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स तथा एनएमएल पकरी बरवाडीह परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।