Double Engine की सरकार में राज्य और देश कर रहा विकास, रोजगार मेला में बांटा गया…

Double Engine

Double Engine

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला के तहत देश भर में 51 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। इस दौरान अलग अलग राज्यों में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शिरकत की।राजधानी पटना के सरदार पटेल भवन में अलग अलग विभागों के 217 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान सबसे अधिक डाक विभाग में नियुक्ति हुई है। पटना में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राज्यसभा सांसद भीम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

रोजगार देने में अपनाया जा रहा पारदर्शी तरीका

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि देश में सरकारी नौकरी सिमित है। सिमित रहने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पारदर्शी तरीका बनाया। इस तरीका के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है और नियुक्ति तक ऑनलाइन और पारदर्शी तरीका अपनाया जा रहा है। नियुक्ति प्रक्रिया में महिलाओं और दिव्यांगों का खास ख्याल रखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। कई क्षेत्र में कई कंपनी दूसरे देश से अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत ला रहे हैं। हम नए स्टार्टअप्स को मौका दे रहे हैं और उन्हें विकास करने के लिए मदद दे रहे हैं। उन्होंने राजद सरकार पर भी हमला किया और कहा कि उन्होंने 15 वर्षों में बिहार को कहां पहुंचाये हैं ये तो सब जनता है।

डबल इंजन की सरकार में लगातार हो रहा विकास

अभी बिहार और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है और दोनों सरकार देश और बिहार को विकास के पथ पर तेजी से बढ़ा रहे हैं। बिहार में पिछले दिनों दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने पुलिस सेवा में नियुक्ति पत्र बांटा। अभी कई नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी है जो जल्दी ही पूर्ण कर ली जाएगी।

12 लाख रोजगार का लक्ष्य

ललन सिंह ने कहा कि 2025 चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य है कि 12 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं। एक तरफ केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी देश का विकास कर रहे हैं और देश के युवाओं को नौकरी दे रहे हैं तो दूसरी तरफ बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार विकास के साथ ही रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं। कुछ लोग हैं जिनका काम ही है कुछ भी कहना तो उनके ऊपर हम ध्यान नहीं दे रहे हैं। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार में हम हमेशा आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ‘उद्योग हेतु बेहतर है बिहार की नीतियां, सरकार ने बेंगलुरु में आयोजित की इन्वेस्टर्स मीट’…

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Double Engine Double Engine Double Engine Double Engine Double Engine Double Engine

Double Engine

Share with family and friends: