Giridih : ”लंगटा बाबा कॉलेज” मिर्जागंज में राज्य स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन…

Giridih : लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज में राज्य स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन...

Giridih : गिरीडीह जिले के लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज में राज्य स्तरीय एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में राज्य भर के कई कॉलेजो से प्रतिनिधि पहुंचे और इस वर्कशॉप में भाग लिया। इस दौरान प्रतिनिधियों और मुख्य अतिथियों के बीच पठन-पाठान को लेकर चर्चा किया।

ये भी पढ़ें- Saraikela : डॉ बी मण्डल के परिजनों से मिले चंपाई सोरेन, हर संभव कार्रवाई का दिया आश्वासन… 

Giridih : शिक्षण से जुड़े मुद्दों पर पारदर्शिता के साथ हुई चर्चा

इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षण से जुड़े मुद्दों पर पारदर्शिता के साथ चर्चा किया गया और कई दिशा-निर्देश भी दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य स्पीकर दिलीप मगराज थे जो उड़ीसा से आये थे इस कार्यक्रम को आर्गेनाइज iqac के द्वारा किया गया जिसका अध्यक्षता लंगटा बाबा कॉलेज के प्रिंसिपल कमलनयन सिंह के द्वारा किया गया।

गिरिडीह से Panchanand Ray की रिपोर्ट—-

Share with family and friends: