निर्विरोध राज्यसभा सांसदों को प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्य कार्यालय (बोर्ड रूम) में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के दोनों उम्मीदवार प्रो. मनोज कुमार झा एवं संजय यादव के राज्यसभा सांसद के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर राज्य कार्यालय में दोनों का स्वागत बुके और शाॅल देकर पार्टी की ओर से किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के विचारों को मजबुती के साथ आगे बढ़ाने में इनदोनों की महती भूमिका रही है और तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ रहकर वर्षों से पार्टी के लिए काम करते रहे हैं। पटना से लेकर दिल्ली तक दोनों ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है।

इन्होंने कहा कि मनोज जी राज्यसभा में पहले से हीं अपनी उपस्थिति और अपनी बातों से पार्टी का पक्ष मजबुती से रखते रहे हैं और अब संजय के साथ मिलकर दोनों राज्यसभा में अपने पार्टी के सभी सांसदों के साथ मिलकर सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय के साथ-साथ पार्टी के विचारों को आगे बढाएंगे। साथ हीं राजद के झंडा को बुलंद करने के लिए गुणात्मक परिवर्तन के साथ व्यापक मंच पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ तेजस्वी यादव ने जिस तरह से बिहार विधानसभा में अपनी बातों से जनता के पक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है उसी तरह मजबुती से अपनी बात को जनता के पक्ष में रखेंगे। लालू प्रसाद की उपस्थिति दिल्ली में जब होती थी तब देश उनको सुनता था। चूंकि उनकी सोच और दृष्टि व्यापक थी।

इस अवसर पर स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ, तनवीर हसन, प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, डाॅ. उर्मिला ठाकुर, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, प्रदेश महासचिव मो. फैयाज आलम कमाल, मदन शर्मा, भाई अरुण कुमार, प्रमोद कुमार राम, डाॅ. प्रेम कुमार गुप्ता, ई. अशोक यादव, संजय यादव, नन्दू यादव, निर्भय अम्बेदकर, राजेश पाल, गुलाम रब्बानी, पीके चौधरी, मिश्रीलाल राम, उपेंद्र चन्द्रवंशी, निरंजन कुमार चन्द्रवंशी, गणेश यादव, बेलाल खान और विक्रांत यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

स्वागत समारोह में अपने संबोधन में राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा ने कहा कि हमारा सम्मान और स्वागत हमारे लिए भावुक क्षण है और इस सम्मान और स्वागत के लिए मैं सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं। नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद संजय यादव ने कहा कि आपकी अपेक्षाओं और आशाओं तथा उम्मीदों पर मैं खड़ा उतरू इसके लिए आप सभी का सुझाव हमारे लिए सकारात्मक होगा। मैं हमेशा आप सभी के सुझाव और विचार को आत्मसात करते हुए आप सभी के भावनाओं का सम्मान रखूंगा।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक में ओवैसी से लेकर राहुल तक मौजूद, कौन - कौन से हैं एजेंडे जानिये News 22Scope |
03:45
Video thumbnail
मुर्शिदाबाद मालदा को बांग्लादेश में मिलाने की बात करते फिर लिखा थैंक्यू पाकिस्तान, जानिए डिटेल....
05:42
Video thumbnail
JMM के सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
16:42
Video thumbnail
सुरक्षा में चूक को मुद्दा बनाते गृह मंत्री Amit Shah पर JMM का निशाना, क्या है मायने ....| 22Scope |
05:09
Video thumbnail
पहलगाम हमले पर अब कार्रवाई का इंतजार करते लोग किस कदर निकाल रहे गुस्सा देखिये
04:41
Video thumbnail
मंईयां सम्मान की अगली किश्त कब, जिन्हें नहीं मिले 7500 उन्हें बेसब्री से है सत्यापन सूची का इंतजार
06:11
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो के फोन के बाद देवेंद्र महतो ने मंत्री इरफान अंसारी को दी चेतावनी कहा.....
13:30