Saturday, September 6, 2025

Related Posts

स्टीयरिंग हुआ फेल घर में जा घुसी ट्रक, चालक हुआ घायल

कैमूर : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप कॉलेज के पास एक ट्रक सड़क पर खड़ी एक्सीडेंटल ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर फोरलेन सड़क को पार करते हुए सड़क किनारे घर में घुस गई। जिससे घर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और शटर भी टूट गया। जब आसपास के लोगों के शोरगुल आने लगी तो घर वाले जगे। जानकारी हुई कि उनके घर में ट्रक घुस गई है। मौके पर पहुंची पुलिस चालक को ट्रक के अंदर से निकाल कर उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में लेकर आई।

ट्रक में पीछे से सब्जी लोड करने के लिए जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने मार दिया टक्कर – ग्रामीण

ग्रामीणों के अनुसार, सड़क पर बालू लदे ट्रक में पीछे से सब्जी लोड करने के लिए जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिसके बाद बालू वाला ट्रक घटनास्थल से फरार हो गया। सब्जी वाला ट्रक सड़क पर खड़ी होने की वजह से पीछे से आ रही कोयला का राख लदा ट्रक एक्सीडेंटल ट्रक को बचाने के चक्कर में स्टीयरिंग फेल कर गया और सड़क को पार करते हुए मकान में जाकर घुस गई।

घटना सुबह में 4 बजे हुआ है – प्रदीप कुमार

मोहनिया के घर वाले प्रदीप कुमार पटेल ने बताया कि यह घटना सुबह में चार बजे हुआ है। हमलोग घर पर सोए हुए थे। एक बड़ा सा ट्रक दूसरे ट्रक में टक्कर मारते हुए मेरे घर में घुस गई है। जब हम लोग जगे तो पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ड्राइवर को लेकर अस्पताल चली गई है जिसको हल्की चोट आई है। मेरे घर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, शूटर भी टूट गया है।

यह भी देखें :

नवीनगर से गाड़ी लोड कर हम दुर्गावती की तरफ जा रहे थे – ट्रक चालक

वहीं ट्रक चालक मुकेश कुमार ने बताया कि नवीनगर से गाड़ी लोड कर हम दुर्गावती की तरफ जा रहे थे। जिसमें कोयला का राख लदा था। महाराणा प्रताप कॉलेज के पास एक मिनी ट्रक एक्सीडेंट करके खड़ी थी। उसको बचाने के चक्कर में हैंडल काटे तो गाड़ी का स्टीयरिंग फेल हो गया और वह डायवर्शन पर चढ़कर रोड पार करके रोड किनारे घर में घुस गई।

यह भी पढ़े : बिहार के दो अलग-अलग जिलों में सड़क हादसा, दो की मौत, एक की हालत नाजुक…

देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe