रांची: गर्मी की दस्तक के साथ जहां पारा चढ़ रहा है, वहीं राजधानी रांची को राहत देने वाली खबर सामने आई है। शहर में जलापूर्ति करने वाले तीनों प्रमुख डैम – रुक्का, कांके और हटिया – में अभी पर्याप्त जलस्तर मौजूद है, जिससे इस बार जल राशनिंग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
रुक्का डैम, जो रांची की 80 प्रतिशत आबादी को जलापूर्ति करता है और सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट के लिए भी पानी देता है, इस बार थोड़ा कम जलस्तर पर है। 7 अप्रैल 2024 को इसमें 1922 फीट पानी दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल इसी तारीख को यह 1924 फीट था। जल स्तर में मामूली गिरावट के कारण अब बिजली उत्पादन के लिए पानी नहीं दिया जा रहा है, ताकि पीने के पानी की आपूर्ति बाधित न हो। इस संबंध में बिजली विभाग को सूचित किया गया है।
कांके डैम में भी स्थिति सामान्य है। इस साल 7 अप्रैल को डैम का जलस्तर 22.4 फीट दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल यही जलस्तर 22 फीट था। इंजीनियरों के अनुसार, जलापूर्ति में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी।
हटिया डैम से भी अच्छी खबर है। इस साल सात अप्रैल को डैम में 29.7 फीट पानी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5 फीट अधिक है। बीते वर्ष इसी तारीख को जलस्तर 24.7 फीट था।
तीनों डैमों के आंकड़े दर्शाते हैं कि रांची की जनता को इस भीषण गर्मी में जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।