रोहतास : डाटा इंजीनियर्स विद्युत मीटर रीडिंग एजेंसी कि मिल रही लगातार शिकायत पर विद्युत विभाग ने सासाराम तथा बिक्रमगंज से हटा दिया है। विद्युत विभाग के इस कार्रवाई से अन्य एजेंसी में हड़कंप मचा हुआ है। रोहतास विद्युत अधीक्षण अभियंता इंजीनियर विवेकानंद जानकारी दिए की उपभोक्ताओं के लगातार मिल रही शिकायत पर विद्युत विभाग ने यह कारवाई किया है।
दरअसल, रोहतास में विद्युत विपत्र को लेकर लगातार मिल रही शिकायत पर विद्युत अधीक्षण अभियंता रोहतास इंजीनियर विवेकानंद के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। जहां जांच टीम ने विद्युत मीटर रीडिंग एजेंसी डाटा इंजीनियर्स की शिकायत अधिक होने पर उन्हें हटाने की कारवाई किया गया। जहां विद्युत विभाग में उक्त दोषी एजेंसी को हटा दिया है। जिससे अन्य एजेंसी में हड़कंप मचा हुआ है।
विद्युत अधीक्षण अभियंता रोहतास इंजीनियर विवेकानंद जानकारी दिए कि एक अगस्त से मेगा कैलीवर विद्युत मीटर रीडिंग एजेंसी सासाराम तथा बिक्रमगंज में विल विपत्र तैयार करेगा। इससे पहले विद्युत अधीक्षण अभियंता रोहतास इंजीनियर विवेकानंद विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देश दिए। इस दौरान स्कूटी भी इंजीनियर ब्रजेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।
https://22scope.com/kajal-kumari-of-rohtas-became-the-chief-for-three-days/
दयानंद तिवारी की रिपोर्ट