जनसंपर्क के दौरान राजद प्रत्याशी के काफिले पर पथराव, कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील
बाढ़ : बाढ जिले में जनसंपर्क अभियान के दौरान राजद प्रत्याशी प्रत्याशी करणवीर सिंह उर्फ लालू मुखिया एवं उनके काफिले पर बेढना और सामाजिक तत्वों मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। लौटने के क्रम में उनके काफिले पर पत्थरबाजी की गई।
पत्थरबाजी में एक-दो कार्यकर्ता को चोटे भी आई है
पत्थरबाजी में एक-दो कार्यकर्ता को चोटे भी आई है। वहीं ललू मुखिया में ने इस घटना से आहत हैं। उसके बाद भी उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ता को संयम रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि पत्थर चलाने वाले नादान है वह भी हमारे अपने हैं। इसलिए किसी भी कार्यकर्ता को कोई तरह का प्रतिक्रिया नहीं देना है। कोई प्रत्याशियों के खिलाफ किसी प्रकार अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना है। हालांकि गांव में उनका भव्य स्वागत हुआ। उसके बावजूद कुछ सामाजिक तत्व द्वारा ऐसी घृणित कार्य किया गया।
यह भी देखें :
सूरजभान ने अपनी पत्नी के लिए किया प्रचार, ‘एक मोकामा, नेक मोकामा’ का दिया नारा
मोकामा विधानसभा का चुनाव और दिलचस्प होता जा रहा है। बाहुबली सूरजभान सिंह ने अपनी बीवी वीणा देवी की जीत की हुंकार भरते हुए ‘एक मोकामा, नेक मोकामा’ का नारा दिया। मोकामा के मोलदियार टोला में आयोजित एक चुनावी सभा में सूरजभान सिंह ने कहा कि आपकी बहु वीणा देवी आंचल फैलाकर आपका समर्थन मांगने सड़कों पर उतर आई है। अब आपकी बहु की प्रतिष्ठा आपके हाथों में है। उन्होंने मोकामा में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उपलब्धियां भी गिनाई और कहा कि अपने घर के बेटा सूरजभान सिंह को जेल में बंद रहते आपका प्यार मिला। इस बार आपकी बहू को आपके समर्थन की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मोकामा एक बार फिर 2000 के विधानचुनाव का इतिहास दोहराएगा। चुनावी सभा की मोलदियार टोले की भीड़ ने भी हाथ उठाकर पूरा साथ देने का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़े : टिकट बंटवारे से नाराज राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेताओं का सामूहिक इस्तीफा, चुनाव से राजद को लग सकता बड़ा झटका
विकास कुमार की रिपोर्ट
Highlights