पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। बता दें कि दूसरे दिन भी जोरदार हंगाम देखने को मिला। बिहार विधानमंडल के उच्च सदन में भी हंगामा हो रहा है। वहीं बीजेपी पार्टी आंगनबाड़ी सेविका और रसोईया एवं अन्य मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को सदन में घेरा। उच्च सदन के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सदन को एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। बीजेपी सदन के बाहर भी हंगामा करते दिखायी दिए।
बिहार विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन भी हंगामेदार रहा। आंगनबाड़ी सेविका के मुद्दों को लेकर भाजपा ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। दरअसल, भाजपा ने कई ज्वलंत मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा। उसके साथ ही साथ आंगनबाड़ी सेविका को लेकर सदन को चलने तक नहीं दिया। बिहार विधान मंडल दल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी हंगामेदार रहा। बीजेपी रसोईया कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका एवं अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरी।
विवेक रंजन की रिपोर्ट