लोकसभा में चुनाव सुधार पर संग्राम, सपा सांसद अखिलेश यादव ने विपक्ष के साथ ही कांग्रेस पर साधा निशाना

लोकसभा में चुनाव सुधार पर संग्राम, सपा सांसद अखिलेश यादव ने विपक्ष के साथ ही कांग्रेस पर साधा निशाना

22 Scope News Desk : लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के बहाने सपा सांसद अखिलेश यादव ने सरकार को जमकर घेरा और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुये आयोग में सुधार को जरूरी बताया। सपा सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग में रिफार्म के बिना कोई सुधार नहीं हो सकता है।

सपा सांसद ने रामपुर उपचुनाव के आयोग पर आरोप लगाते हुये कहा कि आयोग निष्पक्ष रुप से कार्य नही करती है। सपा चीफ ने कहा कि जितने भी उपचुनाव हुए हैं वहां वोट चोरी नहीं वोट की डकैती हुई।

अखिलेश ने मांग की है कि इलेक्शन के समय पर सभी को बराबर का स्पेस मिलना चाहिए। सोशल मीडिया पर दूसरे की इमेज बनाने के बजाय खराब करने पर पैसा खर्च किया जा रहा है। और भाजपा इस पर करोड़ों रूपया खर्च कर रही है। वहीं मीडिया के द्वारा भी बराबर स्पेस देने की मांग उठाई।

बिहार चुनाव से पहले पैसे बांटने पर उठाये सवाल

अखिलेश ने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि समय समय पर जो एकाउंट में पैसा आ जाता है वो सही नहीं है। बिहार में महिलाओं के एकाउंट में 10000 रूपए दिए गए। एक तरफ आप पैसा दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कोई लाभ देना चाहता है तो उसपर रोक लगाते हैं।

अखिलेश यादव ने विपक्ष पर SIR के बहाने साधा निशाना

उत्तरप्रदेश में जारी SIR के बहाने सपा सांसद ने कहा कि काम के दबाब में अब तक कुल 10 बीएलओ की मौत हो चुकी है। बीएलओ ही नहीं उनका पूरा परिवार इस प्रक्रिया में लगा है कहीं उनके साथ भी अनहोनी ना हो जाये। मृतक बीएलओ के लिये सरकार से मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा मिले। आयोग पर आरोप लगाते हुये कहा कि बीएलओ को आयोग ने ट्रेनिंग नहीं दी है। चुनाव हुआ नही और आयोग की मिलीभगत से 15 हजार नाम काटे गये है। चुनाव आयोग को साक्ष्य उपलब्ध कराने पर भी कोई कार्रवाई नही होती है।

ये भी पढ़े :  गार्डनियर रोड अस्पताल का होगा कायाकल्प, राजधानी का बड़ा मेडिकल सेंटर नई और अत्याधुनिक तकनीक से होगा लैस, दवा से जांच तक मिलेगी सारी सुविधा

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img