रोहतास : सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज में सोमवार रात किराए के कमरे में रह रही छात्रा ने पंखे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। मृतका की पहचान गंगा कुमारी 20 साल के रूप में की गई है, जो राजपुर थाना क्षेत्र के तुर्कवलिया गांव के विजेंद्र चौधरी की लड़की थी। बताया जा रहा है कि वह किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
पोस्टमार्टम के लिए आए मृतका के भाई ने बताया कि उन लोगों को घटना की सूचना मिली, तो वो भागे-भागे आए, यहां देखा कि पंखे से लटकी हुई है। परिजनों ने कहा कि घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। एक सप्ताह पहले ही गांव गई थी, और पैसा लेकर लौटी थी। कल भी फोन पर बात हुई थी, सब ठीक था। फिर अचानक क्या हुआ जानकारी नहीं है।
वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉ. पंकज ने बताया कि नगर थाने के पुलिस के द्वारा गंगा कुमारी युवती कि शव पोस्टमार्टम करने के लिए लाया जो फांसी लगाकर मौत होने की प्रतीक हो जाहिर की है जिसका पोस्टमार्टम किया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत कैसे हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है और घटना की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : सावन की पहली सोमवारी पर Rohtas के गुप्तेश्वर धाम में उमड़ी भारी भीड़
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
सलाउद्दीन की रिपोर्ट