छात्र नेता ने कहा- CM नीतीश जल्द दूर करें शिक्षा विभाग व BPSC के बीच की टकराव

पटना : शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा है। इसीको लेकर छात्र नेता दिलीप कुमार ने बड़ा बयान दिया है। दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार के तमाम शिक्षक अभियर्थियों की मांग है कि शिक्षक भर्ती ट्रे-2.0 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए। ट्रे-1 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया गया था तो 2.0 क्यों नही जारी किया जा रहा है। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा की शिक्षा विभाग बार-बार कहता है कि रिजल्ट जारी कीजिए। फिर दोबारा कहती है कि रिजल्ट नहीं जारी किया जाए। जबकि वेलफेयर डिपार्टमेंट माना नहीं किया।

छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि हम मांग कर रहे हैं केके पाठक से जो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं। उनसे और बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं कि बीपीएससी 2.0 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द से जारी किया जाए।

दिलीप कुमार ने कहा कि गांधी मैदान सीएम नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि जो थोड़ा बहुत रिजल्ट बच गया है वो जल्द जारी किया जाएगा। यानी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। 10 दिन भी नहीं हुआ और शिक्षा विभाग कहता है कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी किया जाएगा। इसका मतलब मुख्यमंत्री की बात का कोई वैल्यू नहीं है। दिलीप कुमार ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहे हैं कि शिक्षा विभाग और बीपीएससी के बीच में जो टकराव चल रहा है उसको जल्द ठीक करें।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: