Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

JPSC रिजल्ट को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता हुए बेहोश, ले जाया गया अस्पताल

रांची. 11th JPSC रिजल्ट को लेकर 7 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि वह आंदोलन के दौरान बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। वहीं जेपीएससी अभ्यर्थी जेपीएससी कार्यालय का घेराव कर रहे हैं। सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थी जेपीएससी कार्यालय पर मौजूद है। झारखंड के अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थी पहुंचे हैं।

हजारीबाग से भी रांची पहुंचे छात्र

वहीं जेपीएससी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के विरोध में आज जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए हजारीबाग से भी बसों में छात्र रांची पहुंचे। उस दौरान छात्रों ने कहा कि जेपीएससी के अध्यक्ष के द्वारा कोई निर्णय नहीं आता है तो जेपीएससी कार्यालय का ताला भी बंद करेंगे। छात्रों का कहना था कि हमलोग की उम्र भी निकल रही और jpsc द्वारा 11 महीनों से मेंस का रिजल्ट को लम्बित रखा हुआ है।

JPSC रिजल्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन

राजधानी रांची में बीते 8 मई 2025 को JPSC के 11वीं और 13वीं सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षाओं के परिणामों में देरी के विरोध में झारखंड राज्य छात्र संघ (JSSA) के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने रांची स्थित JPSC कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी। अभ्यर्थियों का कहना था कि परिणाम लगभग एक वर्ष से तैयार हैं, लेकिन अभी तक प्रकाशित नहीं किए गए हैं।

रांची से अमित झा और हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...