छात्र राहुल BITM कोलकाता में आयोजित 51वीं ऑनलाइन विज्ञान प्रदर्शनी में लेंगे भाग

खगड़िया : खगड़िया जिले परवत्ता के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय करना के 10वीं कक्षा के छात्र राहुल राज ने एक नई तकनीक का प्रयोग करते हुए एलपीजी की जगह वैकल्पिक ईंधन तैयार करने का दावा किया है। उनकी मानें तो इथेनॉल व सेनिटाइजर का उपयोग करते हुए इस ईंधन को तैयार किया जा सकता है। जो कि एलपीजी से सस्ता होगा और पर्यावरण की दृष्टिकोण से भी बेहतर होगा। राहुल ने इस ईंधन का नाम इथेनॉईक सुपर फ्यूल रखा है।

उल्लेखनीय है कि राहुल राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा 19-21 दिसंबर तक बीआईटीएम कोलकाता में आयोजित 51वीं ऑनलाइन विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे। वे जिले के परबत्ता नगर पंचायत अंतर्गत करना निवासी मृत्युंजय कुमार एवं नूतन कुमारी के पुत्र हैं। वे विगत माह 31वीं बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 में भी राज्य स्तर पर परचम लहरा चुके हैं। बताते चलें कि बीआईटीएम कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत विज्ञान मेला 2024 में भाग लेने हेतु बिहार के विभिन्न जिले से 40 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। जिन्हें तीन दिवसीय आवासीय कार्याशाला में भाग लेना है।

राजीव कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: