प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता खेलो झारखंड में हुई अनियमितता पर छात्रों ने जताया रोष

गुमलाः जिले के सिसई प्रखंड क्षेत्र के महुआ डिपा स्थित ललित उरांव स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता खेलो झारखंड का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से बच्चे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने आए हुए थे. 100 मी, 200 मी, 400मी, 800मी, 3000 मी, रिले दौड़ हाई जंप, लॉन्ग जंप जैसे कई प्रतियोगिताएं आयोजित जीत की गई थी. प्रतियोगिता के बाद छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. लेकिन साथ-साथ कई अनियमिताएं भी देखी गई.

जीतने के बाद भी मेडल नहीं दिया गया

छात्रों ने बताया कि उन्हें जीतने के बाद भी मेडल नहीं दिया गया. एक छात्रा से तो सरकारी स्कूल की छात्रा नहीं होने के कारण दिया हुआ मेडल भी छीन लिया गया. वहीं दूसरी ओर एक छात्रा को लड़का बता कर पुरस्कार नहीं दिया गया. जबकि कई ऐसे छात्र-छात्राएं थी. जिन्हें मेडल खत्म हो गया बोलकर मेडल और प्रशस्ति पत्र नहीं दिया गया.

प्रतियोगिता संचालन की कागजों में हई खानापूर्ति

छात्रों ने बताई 3000 मी की दौड़ में अंडर-17 और अंडर-19 के छात्रों को एक साथ दौड़ाया गया. जिसके कारण अंडर-17 के कई छात्र भाग भी नहीं ले पाए. जब इतना सब होने के साथ-साथ छात्र खाना खाने के लिए गए तो खाना भी उन्हें आधा पक्का और आधा कच्चा मिला. जिसके कारण छात्रों ने खाना नहीं खाया और खाना फेंक दिया. इस तरह से देखा जा सकता है कि सरकारी बाबू और इस प्रतियोगिता संचालन कर रहे कर्मचारी कागजों में खानापूर्ति करते रहे. इसके साथ ही कई तरह की अनियमिताएं हुई.

रिपोर्टः अमित राज

Share with family and friends: