बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन, रेणुका ग्लोबल स्कूल (Renuka Global School), सराय शाखा में 7वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न। रेणुका ग्लोबल स्कूल, सराय में 7वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, पढ़ाई, खेल और कला मे उत्कृष्ट बच्चों को मिला सम्मान
पटना: रेणुका ग्लोबल स्कूल, सराय शाखा का सातवां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजद के पूर्व विधायक एवं राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष उदय मांझी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा विद्यालय की प्रशंसा की। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मीडिया एक्सपर्ट आनंद कौशल ने कहा कि बच्चे आज जो कला का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे यह तो स्पष्ट है कि इस स्कूल मे उन्हे सिर्फ पढ़ाई नहीं अन्य क्षेत्रों मे भी महारत हासिल करने की प्रशिक्षण दी जाती है।
Highlights
ग्रामीण क्षेत्रों इस तरह के अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित स्कूल मे छात्र निश्चित तौर पर अपने जीवन मे सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने Renuka Global School के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास और व्यावहारिक ज्ञान के महत्व पर भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें – WJAI संवाद: तेज नहीं बेहतर बनें, सबसे पहले के चक्कर में पत्रकार भूल रहे भाषा
फाइनल परीक्षा में स्कूल में टॉप करने वाले छात्रों की सूची:
- किड्स और जूनियर सेक्शन: टॉपर 1 – आस्तिक, टॉपर 2 – परी, टॉपर 3 – रिया
- प्राइमरी सेक्शन: टॉपर 1 – आरिफ, टॉपर 2 – सिद्धि, टॉपर 3 – अनुष्का
विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र:
- प्ले और एनसी ग्रुप: आस्तिक, सृष्टि, इनायत
- LKG: रिया, हिमांशु, शानू
- UKG: परी, अनिकेत, परिधि
- कक्षा 1: आलिशा, राखी, कृष्णा
- कक्षा 2: सूरज, आर्यन
- कक्षा 3: सिद्धि, ऋचा, रिंकू
- कक्षा 4: आरिफ, अनुष्का, खुशी
- कक्षा 6: नव्या, रिया, आयुष
- कक्षा 7: आकांक्षा, तनु, अनु
Renuka Global School द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र
- प्रथम स्थान: अंकित, विनीत, शौरित, रिशु, हिमांशु
- द्वितीय स्थान: सूरज, नव्या, विनीत, राजकिशोर, आयन रज़ा
- तृतीय स्थान: हिमांशु, ऋचा, शानू, सुमित, साहिल
यह भी पढ़ें – Bihar में चुनाव- गुजरात में प्रचार, गृह मंत्री ने गुजरात में कहा ‘मिथिला की धरती…’
Renuka Global School के बच्चों ने दिखाया जलवा
सभी प्रतिभागी छात्रों को मेडल, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्वास सिन्हा और गुलशन ने किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पलक, इनायत, आलिशा, अविनाश, आदित्य, शौर्य, नव्या, आकांक्षा, साक्षी समेत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने “मैंने पायल है छनकाई,” “ले जा ले जा रे,” “नन्हा मुन्ना राही हूँ,” “आई लव माय इंडिया” जैसे गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ब्रज बिहारी प्रसाद और सौरव जयपूरियार ने अपने सुरीले गानों से लोगों का खूब मनोरंजन किया।
Renuka Global School Renuka Global School
विद्यालय के प्रिंसिपल संदीप रंजन और विद्यालय प्रभारी ब्रज बिहारी प्रसाद ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इसके अलावा, विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और सहयोगियों – निभा, ज्योति, आंचल, आरती, नेहा, अलका, अजय, राहुल और अनीता देवी को भी सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथियों में सराय पैक्स के अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार, वार्ड सदस्य मोहम्मद साहिल, वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यालय सचिव अकबर इमाम, जिला समिति के पदाधिकारी महफूज आलम आदि उपस्थित रहे।
समारोह को सफल बनाने मे संजीव कुमार सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा, रेणु सिन्हा, शिल्पी सिन्हा, सुमन, आकांक्षा, दीनानाथ, लक्ष्मण माली, उदय मालाकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।