WJAI संवाद: तेज नहीं बेहतर बनें, सबसे पहले के चक्कर में पत्रकार भूल रहे भाषा

WJAI के संवाद के चौथे एपिसोड में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व संपादक और WJAI के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क ने बताया कैसे शुद्ध करें भाषा। खबरों के प्रभाव का आकलन करना जरूरी। लिखे गए कंटेंट को पढ़ कर क्रॉसचेक करना जरुरी। सबसे पहले के चक्कर में पत्रकार भूल रहे भाषा।

पटना: वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (WJAI) के संवाद कार्यक्रम के चौथे सेशन में शनिवार की शाम WJAI के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व संपादक प्रभात खबर, हिंदुस्तान एवं राष्ट्रीय सहारा के पूर्व संपादक ओम प्रकाश अश्क ने संबोधित किया। उन्होंने ‘डिजिटल मीडिया का भाषायी संस्कार’ विषय पर वेब पत्रकारों को कई अहम बातें सिखाई। उन्होंने कहा कि एक समय था जब अख़बारों और टीवी का दौर था लेकिन आज डिजिटल मीडिया सबसे अधिक देखा जाने वाला माध्यम है।

पहले लोग प्रतिदिन अख़बार पढना पसंद करते थे ताकि उनकी भाषा शुद्ध हो सके लेकिन आज अख़बार के पाठक की संख्या में कमी आई है। धीरे धीरे डिजिटल मीडिया ने अपना पैर पसारना शुरू किया और डिजिटल मीडिया अकेले ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का मुकाबला कर रहा है। पहले लोगों के घर में अख़बार आते थे तब वे खबर जान पाते थे लेकिन आज के दिनों में अख़बार आये या नहीं लोग खबरों से अपडेट रहते हैं और इसका जरिया है डिजिटल मीडिया। आज के समय में घटना के कुछ मिनट बाद ही सारी खबरें डिजिटल मीडिया और यूट्यूब पर उपलब्ध हो जाता है जिसकी वजह से पाठकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें – PK के कहने पर सीएम बने थे नीतीश कुमार, तेजस्वी ने कहा ‘हमने ही दिया था आईडिया’

प्रकाशित करने से पहले प्रभाव का आकलन जरुरी

डिजिटल मीडिया के बढ़ते लोकप्रियता के बीच अगर कुछ चुनौती है तो वह है भाषायी समझ की। इतनी बड़ी जिम्मेवारी के बाद डिजिटल मीडिया की नैतिक जिम्मेवारी है कि वे वैसी चीजें लोगों के सामने परोसें जिसमें वह भाषा की शुद्धता और शैली अच्छी हो। हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि खबर बनाते समय शब्दों का चयन बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। हमें कोई भी खबर उसके प्रभाव का आकलन करने के बाद ही प्रकाशित करना चाहिए।

लिखी गई खबरों को दुबारा जरुर पढ़ें

हमें अति उत्साह और सबसे पहले की रेस से बचना चाहिए, हमारे पास भले ही किसी मामले का सारा सबूत हो लेकिन प्रभाव को जाने बगैर खबर प्रकाशित नहीं करना चाहिए। हम जब भी कोई खबर या स्टोरी लिखते हैं तो उसे एक बार खुद से जरुर पढना चाहिए ताकि गलतियाँ निकाल सकें। अगर संभव हो तो किसी दूसरे व्यक्ति से पढवा कर गलतियों को खत्म कर सकते हैं।

पहले मीडिया हाउस में भाषायी एक्सपर्ट होते थे जो लिखे गए खबरों की भाषायी गलतियों को खोजते थे लेकिन अब वह परंपरा खत्म होती जा रही है और यही वजह है कि डिजिटल मीडिया जितनी तेजी से लोगों के बीच जा रहा है उतनी ही तेजी से इसकी भाषा बदतर होते जा रही है।

सबसे पहले के चक्कर में भूल रहे भाषा

उन्होंने कहा कि पत्रकारों की भाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश जारी कर कुछ शब्दों को प्रकाशित नहीं करने के लिए कहा है। इसके लिए आज के समय में कई सुविधाएं भी हैं कि आप जो कुछ लिखते हैं उसे क्रॉसचेक कर सकते हैं। अब आप एआई के माध्यम से भी भाषायी के साथ ही संदर्भ की जानकारी हासिल कर सकते हैं। संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश अश्क ने कहा कि आज के डिजिटल समय में लोग फ़ास्ट और फास्टर होते जा रहे हैं और इस वजह से वे अपनी भाषा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Tejashwi बैठे धरना पर, सीएम और भाजपा पर हमला करते हुए कहा…

तेज नहीं बेहतर बनें

मैं पहले भी सलाह देता आया हूं और अभी भी सलाह दूंगा कि आप पढ़िए। आज के समय में लोग कुछ पढ़ते नहीं हैं। जब हम पढना शुरू करेंगे तो फिर न सिर्फ हमारी भाषा बल्कि हमारा कंटेंट भी शुद्ध होगा। अगर किसी भी खबर को जल्दी से पोस्ट करना है तो कम शब्दों में ब्रेकिंग प्रकाशित कर लीजिये लेकिन खबर बेहतर कंटेंट के साथ ही पोस्ट करें। हमें यह नहीं देखना चाहिए कि हम सबसे पहले पोस्ट करें, बल्कि हम बेहतर कैसे बनें यह सोचना चाहिए। इस दौरान उन्होंने भाषायी शुद्धता के लिए प्रेमचंद की किताबें पढने की भी सलाह दी।

संवाद कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन WJAI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ माधो सिंह और संचालन WJAI के राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने किया। संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से WJAI के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, सदस्य समेत देश भर से पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 51 हजार 389 नवनियुक्त शिक्षकों को दी नियुक्ति पत्र, कहा- आप सब खुश रहें, मुस्कुराते रहें…

Video thumbnail
Jharkhand News : चाईबासा के सारंडा जंगल में IED ब्लास्ट, CRPF के एसआई शहीद | Naxal | 22Scope
02:52
Video thumbnail
Ranchi LIVE : सिरमटोली फ्लाईओवर मुद्दे पर आदिवासी संगठनों द्वारा रांची बंद के दौरान अचानक सड़क पर...
02:54:05
Video thumbnail
रांची को मिला वन डे, इस तारीख को JSCA स्टेडिम में होगा मुकाबला, विराट, रोहित, बुमराह, मिलर,क्लासेन..
04:20
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को ले पिस्कामोड़ में महिलाएं भी उतरी बंद कराने
01:35:05
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र LIVE | Jharkhand Budget Session | 22Scope | @22SCOPE @22scopestate
02:25:38
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाइओवर रैंप मुद्दे को लेकर आदिवासी संगठनों की ओर से दिनभर में क्या हुआ देखिए - Ranchi
09:22:26
Video thumbnail
विधायक हेमलाल मुर्मू और ममता देवी ने आदिवासियों के रांची बंद पर और मंईयां राशि को लेकर कहा…
01:02
Video thumbnail
क्यों बोले मंत्री Sudivya Kumar Sonu, बकाये पर सवाल खड़ा किया जा रहा तो ये न्यायपालिका पर सवाल
03:17
Video thumbnail
बिहार दिवस के अवसर पर रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ राजभूषण निषाद ने क्या कहा सुनिए
06:42
Video thumbnail
निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने स्मार्ट मीटर और धनबाद में मंईयां राशि को लेकर घटना को लेकर क्या कहा?
01:25