Bihar में चुनाव- गुजरात में प्रचार, गृह मंत्री ने गुजरात में कहा ‘मिथिला की धरती…’

bihar

गांधीनगर: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर में ‘शाश्वत मिथिला महोत्सव–2025’ को संबोधित किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात ने हमेशा देश और दुनिया के लोगों का स्वागत किया है। नई-नई विचारधाराओं और हर तरह की जीवन पद्धतियों का भी गुजरात ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास में Bihar के लोगों, खासकर मिथिलांचल वासियों, का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात में वे सुरक्षित, सम्माननीय और स्वागत योग्य हैं।

Highlights

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि Bihar की मिथिला की धरती महाभारत और रामायण काल से विद्वानों, वाद–विवाद और मीमांसा की धरती रही है। रामायण और महाभारत से लेकर पुराणों तक, वेद-वेदांत, मीमांसा और समृद्ध साहित्य, इनकी रचना का अगर मूल ढूंढा जाए तो सभी का मूल हमारी मिथिला में ही मिलता है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल माँ सीता की जन्मभूमि और जनक जैसे विद्वान राजर्षि की भूमि है, जहां अष्टावक्र मुनि ने अष्टावक्र गीता की रचना की। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल में याज्ञवल्क्य जैसे ज्ञानी और ऋषि गौतम एवं मंडन मिश्र जैसे दार्शनिक हुए और इस धरती ने ज्योतिरिश्वर ठाकुर और महाकवि विद्यापति जैसे कवि दिए।

यह भी पढ़ें – Bihar विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

अमित शाह ने कहा कि हमारे अनेक ग्रंथों में मिथिला और मिथिलावासियों के योगदान का काफी जिक्र मिलता है, जिनमें शतपथ ब्राह्मण, वाल्मीकि रामायण, महाभारत, बौद्ध साहित्य और जैन साहित्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि महाकवि कालिदास ने अपनी रचना रघुवंशम, श्रीहर्ष ने नैषधीयचरित और जयदेव ने प्रसन्न राघव में मिथिला की चर्चा की है। इन सभी कवियों ने मिथिला को शिक्षा, सरस्वती की उपासना के साथ जोड़ा और मिथिला का वर्णन ज्ञान की भूमि के रूप में किया है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि हमारा भारत लोकतंत्र की जननी है। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र की शुरुआत ही विदेह और मिथिला ने कराई थी। शाह ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने अनेक बार कहा कि जब तक विदेह के लोग आपस में मिलकर रहेंगे, तब तक कोई उसे हरा नहीं सकता। मिथिला ने लोकतंत्र के रूप में एक मजबूत ताकत खड़ी की, जो सालों तक पूरे देश और दुनिया को संदेश देती रही है।

अमित शाह ने कहा कि मिथिला शास्त्रार्थ की भी भूमि रही है। उन्होंने कहा कि राजा जनक और याज्ञवल्क्य का शास्त्रार्थ हो या मंडन मिश्र और शंकराचार्य का शास्त्रार्थ हो, संवाद से समाधान की परंपरा का पालन पूरे विश्व में सबसे मुक्त रूप से कहीं हुआ तो वो मिथिला में हुआ। इस परंपरा का पूरा विश्व सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि भारत की ज्ञान परंपरा को ध्यान से देखें तो प्रमुख माने जाने वाले छह दर्शनों में से चार दर्शन – सांख्य दर्शन, न्याय दर्शन, मीमांसा और वैशेषिक दर्शन – मिथिला की भूमि पर निर्मित किए गए। इन चारों दर्शन की रचना मिथिलांचल के विद्वानों ने की।

यह भी पढ़ें – Bihar में सब्जी और फूलों से जीविका दीदी बना रही रंग बिरंगी प्राकृतिक गुलाल

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मिथिला की नारी शक्ति ने प्राचीन काल से ही देश में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मिथिला में नारियों का भी हमेशा से सम्मान हुआ है। मिथिला में जितना सम्मान याज्ञवल्क्य और कणाद मुनि का है, उतना ही सम्मान मैत्रेयी, गार्गी और भारती का है। उन्होंने कहा कि मंडन मिश्र और शंकराचार्य के शास्त्रार्थ की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी मंडन मिश्र की पत्नी भारती को दी गई थी और उन्होंने बड़ी स्पिरिट के साथ न्यायिक तरीके से शंकराचार्य को विजेता घोषित किया। यह सिर्फ मिथिला में संभव है।

अमित शाह ने कहा कि दुनिया की आदर्श नारी, आदर्श पत्नी और आदर्श माता की प्रतीक और भारतीय संस्कृति की प्रतिमूर्ति माता सीता की जन्मस्थली मिथिलांचल ही है। शाह ने कहा कि अपने Bihar दौरे के दौरान एक बार उन्होंने कहा था कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन चुका है और अब माता सीता का मंदिर बनाने का समय है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही मिथिला में माँ जानकी का एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा जो पूरी दुनिया की नारी शक्ति को आदर्श जीवन का संदेश देगा।

यह भी पढ़ें – Bihar में सब्जी और फूलों से जीविका दीदी बना रही रंग बिरंगी प्राकृतिक गुलाल

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में बसे मिथिलांचल वासियों ने गांधीनगर में एक भवन बनाया है, जो मिथिला के लोगों के लिए काफी सुविधाजनक सिद्ध होगा। साथ ही, यहाँ महाकवि विद्यापति की एक प्रतिमा स्थापित की गई है। bihar bihar bihar

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Police को फोन कर कहा ‘मेरे भाई को गोली लगी है’, पुलिस पहुंची तो…

Video thumbnail
गिद्दी सी परियोजना के सुरक्षा अधिकारियों का क्यों हुआ तबादला..। Ramgadh News।
02:31
Video thumbnail
CTET अभ्यर्थी आखिर क्यों हैं इतना परेशान... विधानसभा पहुंच नेताओं से कर रहे यह मांग | Jharkhand News
06:07
Video thumbnail
घोटालों पर सत्ता पक्ष को घेर रहे उन्हीं के विधायक, विपक्ष पर लगा मूकदर्शक बनने का आरोप News 22Scope
05:23
Video thumbnail
मंईयां सम्मान नहीं मिलने पर गुस्साई महिलाओं ने सरकार को लेकर गुस्से में क्या कुछ कह डाला सुनिये | CM
05:58
Video thumbnail
पूर्व सीएम रघुवर दास ने कांग्रेस पर लगाए दंगे भड़काने का आरोप | Jharkhand | #Shorts | 22Scope
00:29
Video thumbnail
कांग्रेस की श्वेता सिंह ने परिसीमन NRC से लेकर हर सवाल का दिया बेबाक जवाब @22SCOPE
05:22
Video thumbnail
परिसीमन के नाम पर सियासी बवाल, आदिवासी की संख्या में कमी पर सियासी संग्राम | Jharkhand News | CM
04:40
Video thumbnail
सदन में विधायक जयराम महतो ने पत्रकारों के लिए राज्य टोल प्लाजा फ्री करने की मांग रखी | #Shorts
00:15
Video thumbnail
सदन में विधायक जयराम महतो ने राज्य के पत्रकारों के लिए Press Protection Act की मांग की | #Shorts
00:37
Video thumbnail
विधायक Naveen Jaiswal ने जलमीनार विवाद को लेकर सरकार से क्या कहा सुनिए...। Ranchi News। @22SCOPE
02:31