पूर्वी चंपारण: वन महोत्सव – पूर्वी चम्पारण जिले के पिपराकोठी स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर में वन विभाग ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के तरफ़ से 76वां वन महोत्सव समारोह व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसबी कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार, पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रचार्य सुस्मिता सिंह, वन विभाग के वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही वन विभाग की ओर से सभी अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान से की गई। वन विभाग की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वही पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य शुष्मिता सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने पेड़ लगाने के क्षेत्र में कई तरह की योजनाओं को चलाया है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिहार में काफी तेजी से वन क्षेत्र का प्रसार हुआ है। जिसमे नगर वन योजना और ग्रीन इंडिया मिशन समेत कई योजनाओं के तहत काफी पेड़ लगाया गया है।
यह भी पढ़ें – पत्नी से करता था बात तो युवक ने…, पुलिस ने घटना के 6 घंटे के अंदर दबोचा…
वन महोत्सव –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत गांव-गांव में लोग अपनी मां के स्मृति में पेड़ लगा रहे हैं ताकि ज्यादा पेड़ लगे और शुद्ध हवा मिले। वही एसएसबी कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि यह सभी लोगों को पौधरोपण करना होगा तथा पौधे का संरक्षण भी साथ में करना होगा तभी हम आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे पाएंगे। इसलिए वनों की सुरक्षा करना हम सभी का धर्म ही नहीं वल्कि सामाजिक दायित्व भी है। इसका पालन हम सबों को हर हाल में करना होगा।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों तथा उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के वन क्षेत्र में पौधे का रोपण किया गया। इस मौके पर विद्यालय छात्र छात्राओं एवं वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार देश का पहला राज्य जहां…., चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights