रांची : हेमंत कैबिनेट की बैठक आज शाम 4ः00 बजे है. लिहाजा, इससे पहले पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थी प्रोजेक्ट भवन के पास जुटेंगे. इसके लिए राज्यभर से सफल अभ्यर्थी रांची पहुंच गये हैं. अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि, कैबिनेट की बैठक में उनकी नियुक्ति को लेकर रास्ता साफ होगा.
हालांकि, बैठक में प्रस्ताव आएगा या नहीं. यह भी स्पष्ट नहीं है. इससे पहले देर शाम अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाला और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. आपको बता दें कि, 23वें दिन भी पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थियों का आमरण अनशन और भूख हड़ताल जारी है.
अभ्यर्थियों का दावा है कि कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग ने अधिसूचना संख्या-5938 को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है. साथ ही गजट में इस बात का भी उल्लेख है कि उन सभी विज्ञापनों में जिसमें नियुक्ति की प्रक्रिया अब तक पूर्ण नहीं की गयी है, उसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है. दरअसल कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग ने गजट जारी कर उन सभी विज्ञापनों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है, जिसमें अब तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गयी है.
रिपोर्ट: शाहनवाज