Rohtas जलप्रपात में अचानक आई बाढ़, करीब आधा दर्जन सैलानी को किया गया रेस्क्यू

Rohtas

रोहतास: Rohtas के तिलौथू में मां तुतला भवानी धाम के समीप जलप्रपात अपने प्राकृतिक सौंदर्य और पवित्रता के लिए प्रसिद्द है। यहां हर वर्ष हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं खास कर बरसात के मौसम में वाटरफॉल सैलानियों को विशेष रूप से आकर्षित करता है। शनिवार को अचानक जल प्रपात में पानी अधिक आ जाने से कई सैलानी की जान सांसत में पड़ गई। हालांकि वन विभाग के जवानों की तत्परता से सैलानियों को बचा लिया गया।

दरअसल मां तुतला भवानी धाम में सैलानी जलप्रपात का आनंद ले रहे थे तभी अचानक जल प्रपात में बाढ़ आ गई। बाढ़ के कारण करीब आधा दर्जन सैलानी पानी के बीच फंस गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि लोगों का जान बचना मुश्किल था लेकिन वन विभाग के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए लोगों का रेस्क्यू किया। मामले में वन परिसर पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि हजारों की संख्या में सैलानी मां तुतला भवानी धाम में वॉटरफॉल का आनंद लेने सैलानी पहुंचे थे।

कुछ सैलानी जलकुंड से बहती धारा में स्नान करने गए थे इसी बीच अचानक पहाड़ी से पानी गिरने के कारण पानी का बहाव तेज हो गया और जलसैलाब आ गया जिसमें कई सैलानी फंस गए। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन किया और सभी लोगों को बचा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद, सैलानियों ने वन परिसर पदाधिकारी समेत सभी वनकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की सराहना की। उनका कहना था कि अगर वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद नहीं होती, तो शायद वे अपनी जान गंवा बैठे होते।

वन परिसर पदाधिकारी अमित कुमार ने आम जनता से अपील की कि वे वन विभाग के सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि इस बार वन विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और सैलानियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। मां तुतला भवानी धाम में तैनात सुरक्षाकर्मियों और वनकर्मियों की मुस्तैदी से सैलानियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Illegal Arms के साथ वायरल हुआ था वीडियो, गोपालगंज पुलिस ने दबोचा

रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट

ROHTAS ROHTAS Rohtas Rohtas Rohtas
Share with family and friends: