Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Giridih जेल में अचानक पड़ी पुलिस की छापेमारी, बीड़ी और सिगरेट…

Giridih : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गिरिडीह जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर पैनी नजर बनाई हुई है। इसी के मद्देनजर आज सुबह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार की अगुवाई में गिरिडीह...

Giridih : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गिरिडीह जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर पैनी नजर बनाई हुई है। इसी के मद्देनजर आज सुबह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार की अगुवाई में गिरिडीह के केंद्रीय कारागार में छापेमारी की गई।

ये भी पढ़ें- Giridih : इंजेक्शन देने के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल और… 

एक-एक कैदी से की गई सघन जांच 

गिरिडीह प्रशासन अहले सुबह 6 बजे जेल के अंदर पहुंची और 8 बजे तक सभी वार्डों को खंगाला। इस दौरान एक-एक कैदी के पास भी बारी-बारी से चेकिंग किया गया लेकिन इस दौरान खैनी और गुटका के अलावा किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

ये भी पढ़ें-Dhanbad मंडल कारा में अचानक आ धमकी पुलिस, कैदियों के बीच.. 

इस छापेमारी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विश्वपुते, डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौशर अली, एसडीपीओ सदर जीतबाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद के अलावा ताराटांड, गांडेय और अहिल्यापुर थाना के पदाधिकारी मौजूद थे।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट---