Godda- सुन्दरपहाड़ी प्रखंड के जेएसएफसी गोदाम में नमक और चीनी की बर्बादी पर झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने गोड्डा उपायुक्त को नोटिस थमा दिया है.
बताया जा रहा है कि सुन्दरपहाड़ी प्रखंड के जेएसएफसी गोदाम में 2017 के नमक का अब तक वितरण नहीं किया गया. जबकि इसके इस्तेमाल की अवधि भी समाप्त हो गई है, गोदाम में रखी गई चीनी भी खराब हो रही है. 2020 की चीनी भी अब तक गोदाम में ही रखी हुई है. गोदाम में नमक और चीनी की भारी बर्बादी हुई है.
इसके साथ ही झारखंड के सभी उपायुक्तों को अपने-अपने जिले में नमक- चीनी के भंडारण पर विशेष ध्यान देते हुए खाने योग्य अतिरिक्त चीनी नमक का यथाशीघ्र वितरण करवाने और वितरण नहीं होने की स्थिति में जिम्मेदार कर्मियों के विरुद्ध त्वरीत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
रिपोर्ट- प्रिन्स
ED से पूछताछ के बाद आज हेमंत सोरेन कार्यकर्ताओं को कर रहे हैं संबोधित