Thursday, September 4, 2025

Related Posts

नीट परीक्षा में सफल छात्रा सुजाता रानी को श्री रामकृष्ण डीएवी पब्लिक स्कूल सरिया में किया गया सम्मान

Giridih: नीट परीक्षा में सफल छात्रा ‘सुजाता रानी’ का स्वागत श्री रामकृष्ण डी.ए.वी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा ने किया है। इसका चयन आईजीआईएमएस पटना में हुआ है। छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य सिन्हा ने कहा कि, आए दिन श्री रामकृष्ण डीएवी पब्लिक स्कूल सरिया से अध्ययन किए हुए छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं, जो इस विद्यालय के लिए गर्व की बात है।

साथ ही शिक्षकों का सही मार्गदर्शन और शिक्षण कौशल तथा सभी अभिभावकों का सहयोगात्मक व्यवहार के कारण ही बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी परचम लहरा रहे हैं , जिसके कारण आज डी.ए.वी के मानचित्र पर डी.ए.वी सरिया अपनी सर्वोच्चता बनाए हुए हैं। डी.ए.वी नेशनल स्पोर्ट्स में भी बच्चे शतरंज, योगा, कराटे तथा तरण – ताल में क्लस्टर और जोनल लेवल पर विभिन्न विद्यालयों को मात देते हुए नेशनल स्तर पर खेलने जाएंगे। मौके पर शिक्षक अनिल कुमार, इन्देश कुमार चौबे, बी.के.ठाकुर, दिव्यांश तिवारी तथा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

राज रवानी की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe