पटना: RJD सुप्रीमो लालू यादव के करीबी सुनील सिंह की विधान परिषद की सदस्यता रद्द किये जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सुनील सिंह की विधान परिषद की सदस्यता जल्द ही बहाल की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एमएलसी सुनील सिंह आज RJD कार्यालय पहुंचे जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान सुनील सिंह ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
Highlights
सच से मैं एक सुई भी पीछे नहीं हटा
सुनील सिंह ने पार्टी के नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले सात महीने पहले लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र की गला रेत कर हत्या की गई थी। मैंने भ्रष्टाचार का मामला उठाने का कुसूर किया था और बस इसी बात पर मेरी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। मैंने बेरोजगारों के साथ हो रही ज्यादती, किसानों की बात करता था और बस इसलिए मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई। मैं सच था और इस वजह से मैं एक सुई के बराबर भी पीछे नहीं हटा। मुझे RJD सुप्रीमो लालू यादव का पूरा साथ मिला और उन्होंने मुझे खुल कर कहा कि तुम्हे जो भी लड़ाई लड़नी लड़ो राजद के सारे सिपाही तुम्हारे साथ हैं।
RJD नेता सुनील सिंह बने रहेंगे MLC, जदयू ने कहा ‘सुप्रीम कोर्ट ने सजा कम की आरोपमुक्त नहीं…’
अहंकार की वजह से हुई थी मेरी सदस्यता रद्द
अब उच्चतम न्यायालय ने जो आदेश दिया है वह लोकतंत्र की हत्या को रोका है। यह सिर्फ एक व्यक्ति के अहंकार का परिणाम था कि मेरी सदस्यता रद्द की गई। सदन में उन्होंने महिलाओं के प्रति जिस भाषा का उपयोग किया था लेकिन उनके ऊपर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने दलित समाज से आने वाले एक पूर्व मुख्यमंत्री के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया लेकिन उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई। मैंने किसानों की बात को रखता था, बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात रखता था और इसी लिए मुझे अपने पद से हाथ धोना पड़ा था। मैं धन्यवाद देता हूं अपने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और नेताओं का जिन्होंने मेरा इस तरह से स्वागत किया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Prayagraj की तर्ज पर बिहार में होगी गंगा नदी की सफाई, पटना और सिमरिया में…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट