SUPAUL डीएम ने लोगों से की अपील कम से कम 80 % हो मतदान

SUPAUL

सुपौल: सुपौल डीएम कौशल कुमार एसपी शैशव यादव गुरुवार को मरौना प्रखंड के कमरैल गांव पहुंचे। जहां वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान डीएम कौशल कुमार ने कहा कि गांव में रहते कुछ लोग मतदान के दिन वोट नहीं डालते हैं। ऐसे में मतदान की प्रतिशत कम हो जाती है। मतदाताओं से डीएम ने अपील की कि मतदान के दिन सभी लोग मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। पिछले चुनाव में यहां मतदान की प्रतिशत कम थी लेकिन इस बार कम से कम यहां 80 प्रतिशत तक मतदान करें।

यह भी पढ़ें- RJD का दावा, जो वादा मोदी जी करते हैं तेजस्वी उसे करते हैं पूरा, एनडीए का होगा पत्ता साफ

मौके पर मौजूद एसपी शैशव यादव ने कहा चुनाव को लेकर हमलोग पूरी तैयारी कर चुके हैं। मतदान स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में हो इसके लिए सभी जगहों पर लगातार अपराधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लगातार हथियार भी बरामद की जा रही। शराब कारोबारी पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इस मौके पर कार्यक्रम में सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

SUPAUL

SUPAUL
SUPAUL

Share with family and friends: