सुपौल ।
बिहार के सुपौल जिला के जेडीयू सांसद दिलेश्वर कामत आज बिहार बंद के दौरान बुरी तरह फंस गये.
इस दौरान सांसद दिलेश्वर भगत के खिलाफ नारेबाजी भी गई.
वही काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस कर्मियों ने सांसद के गाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया.
दरअसल बिहार के सुपौल जिले के पिपरा मुख्य बाजार में बिहार बंद को देखते हुए छात्र और राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे.
इस दौरान उसी समय उस सड़क से गुजर रहे सुपौल से जदयू सांसद दिलेश्वर कामत का वहां पहुंच गए.
उनके पहुंचते ही छात्र और राजद कार्यकर्ता उनके कार के आगे बैठ कर रास्ता को रोक दिया.
इस दौरान प्रदर्शनकारी ने सांसद दिलेश्वर कामत वापस जाओ के नारे लगाए गए. इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी किया गया और कहा गया की जबतक केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम को वापस
लेने की बात नहीं कहेगी वे लोग आंदोलन करते रहेंगे.
हालांकि स्थानीय पुलिस की पहल के बाद सांसद की गाड़ी को आगे बढ़ने दिया गया.


