सुपौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा को लेकर आज यानी 20 जनवरी को सुपौल जिले पहुंचेंगे। सीएम के आगमन को लेकर जिलावासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री यहां 298 करोड़ की सौगात देने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुपौल में चार घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। इस दौरान वह 163.84 करोड़ की कुल 52 योजनाओं का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे और करीब 134.22 करोड़ की योजनाओं का आधारशिला रखेंगे। इस तरह से मुख्यमंत्री यहां कुल 210 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने वाले हैं।
सीएम नीतीश के आगमन को लेकर तीन जगहों पर हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10.55 बजे बकौर में नवनिर्मित हेलीपैड पर लैंड करेगा। यहां से वे त्रिवेणीगंज के बघला नदी के समीप बने हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। यहां समाहरणालय में समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री सीधे आईटीआई मैदान में बने हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे। यहां वे वापस पटना लौट जाएंगे।
यह भी पढ़े : नीतीश की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण आज से शुरू, Khagaria से करेंगे शुरुआत
यह भी देखें :