रांची: होटवार जेल के अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट को जेल अधीक्षक के पद से हटा दिया गया है. उन्हें हजारीबाग स्थित कारा प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य पद पर नियुक्त किया गया है.
सरकार का यह कदम धनबाद मंडल कारा का अतिरिक्त प्रभार देने के बाद भी निशांत रॉबर्ट ने वहां का चार्ज नहीं लिया था. सरकार के इस कदम को निशांत रॉबर्ट के इस निर्णय से जोड़ कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों के साथ किया संवाद
निशांत रॉबर्ट को बिरसा मुंडा का अधीक्षक का प्रभार 27 नवंबर को दिया गया था वह 32 दिन ही इस पद पर रहे.
पिछले दिनों धनबाद मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद वहां के जेल अधीक्षक को हटाते हुए उनकी जगह बेसरा निशांत रॉबर्ट को ही अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
ये भी पढ़ें-अगले तीन दिनों तक सुबह में मध्यम दर्जे का कोहरा
इस पर निशांत रॉबर्ट ने धनआद जेल अधीक्षक का प्राभार नहीं लिया और इसको लेकर उन्होंने विभाग को पत्र लिख कर कहा था कि होटवार में कार्य की अधिकता के कारण वह धानबाद मंडल कारा के अधीक्षक के प्रभार से मुक्त कर दिये जाये.