Dhanbad : बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 05 अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी में भूमि पूजन के दौरान बेलदारिया बस्ती के रैयत ग्रामीणों ने कैम्प में घुस कर जमकर हंगामा किया। इस बीच कंपनी समर्थक और रैयत आमने-सामने हो गए।
ये भी पढ़ें-दिल्ली से Ranchi लौटे गुलाम अहमद मीर और केशव महतो, इस दिन जारी होगा उम्मीदवारों का नाम…
Dhanbad : दोनों पक्षों में जमकर हुई नोकझोक
इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर नोकझोक हुई। इस बीच रैयत ग्रामीणों ने कंपनी गेट पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कंपनी को सात दिनों का समय दिया है। यदि सात दिनों के अंदर कंपनी के लोग बात नहीं करती हैं तो कंपनी के गेट में ताला जड़ दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Dumka में कब्रिस्तान में दफ्न शव को खोदकर बाहर निकाला, ये है पूरा मामला…
ग्रामीण रैयतों का कहना है कि कंपनी बिना सूचना दिए कैसे भूमि पूजन कर रही है। वही कंपनी के संचालक का कहना है कि हमलोगों को बीसीसीएल ने जमीन दी है। यदि ग्रामीणों को दिक्कत है बीसीसीएल से बात करे।
बाघमारा से सुरजदेव मांझी की रिपोर्ट—-