रांची : जेएमएम के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस को सम्बोधित करते हुए वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो की मौत पर शोक प्रकट किया. इसके साथ ही उन्होंने यूपी में हुई घटना पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उत्तरप्रदेश के लखिमपुर खीरी में किसान कृषि क़ानून के खिलाफ शांति पूर्वक तरीके से धरने पर बैठे थे. शांतिपूर्वक धरना दे रहे किसानों की कुचल कर हत्या कर दी गयी.
उन्होंने कहा कि 24 घंटे हो गये लेकिन अभी तक आरोपियों की कोई गिरफ़्तारी नही हुई. उन्होंने कहा कि यूपी में क़ानून का राज नहीं है पूरी तरह से देश में क़ानून का सिस्टम फेल है. उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री के द्वारा एक शब्द भी इस घटना के बारे में नही कहा गया. यूपी चुनाव को लेकर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि विपक्ष वहां जा नहीं सकता किसान के परिवार से मिल नही सकता, यूपी में लोकतंत्र का दमन हो चुका है. कोई भी भाजपा के ख़िलाफ़ बोल नहीं सकता. उन्होंने कहा कि जेएमएम किसान के साथ है.
रिपोर्ट : मदन सिंह

