Money Laundering- Ranchi : पावर ब्रोकर कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश को मनी लॉड्रिंग मामले में बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट से प्रेम प्रकाश को बेल मिल गई है। मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज मनी लॉड्रिंग मामले के आरोपी प्रेम प्रकाश को सशर्त जमानत दे दी।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : बीजेपी के हुए एनसीपी विधायक कमलेश सिंह, हिमंता ने दिलाई सदस्यता…
Money Laundering : 25 अगस्त 2022 छापेमारी के दौरान ईडी ने किया था गिरफ्तार
न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायाधीश संजीव कुमार की खंडपीठ ने आज सुनवाई के दौरान जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निर्देश दिया है कि प्रेम प्रकाश को अपना पासपोर्ट पीएमएलए कोर्ट में जमा करना होगा। इसके साथ ही अपना नंबर भी ईडी के अधिकारियों को देना होगा।
ये भी पढ़ें- Breaking : कल पहला मेनिफेस्टो जारी करेगी बीजेपी, जाने क्या होगी खासियत…
बता दें कि 25 अगस्त 2022 को मनी लॉड्रिंग मामले में प्रेम प्रकाश को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने प्रेम प्रकाश के आवास पर छापेमारी की थी जिसके बाद ईडी को आवास से दो एके-47 राइफल, 60 कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद हुई थी। जिसके बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद से ही वह जेल में बंद था।
रांची से नीरज आर्या की रिपोर्ट—