कार्यपालक अभियंता के तीन ठिकानों से पांच करोड़ की राशि बरामद

Patna– करोड़ों की राशि जब्त – दानापुर स्थित बसंत बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग के

किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के आवास पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की है.

अब तक की छापेमारी में विभाग को  एक करोड़ कैश,

लाखों रुपये के गहने और जमीन के कागजात बरामद हुए है.

ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यपालक अभियंता हैं संजय कुमार राय

संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना आवास पर निगरानी विभाग की दूसरी टीम कर रही है.

तीनों आवास से शुरुआती छापेमारी में करीबन पांच करोड़ की राशि बरामद किये जाने का दावा किया जा रहा है.

यह राशि अभी बढ़ सकती है. निगरानी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि

अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. निगरानी की छापेमारी में इस बात की जानकारी सामने आयी है कि इनके आवास पर भ्रष्ट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और कैशियर के अवैध रुप से ली गयी राशि को रखा जाता था.फिलहाल निगरानी विभाग तीनों स्थानों से प्राप्त राशी और नोटों का मिलान कर रहा है.

करोड़ों की राशि जब्त

बताया जा रहा है कि खुद निगरानी विभाग को यह आशा नहीं थी कि एक कार्यपालक अभियंता के आवास से इतनी बड़ी राशि की बरामदगी होगी. लेकिन यह राशि देख कर अधिकारी भी अंचभित है.

रिपोर्टर–दानापुर से गौरव कुमार

Share with family and friends: