रांची: आईसीसी ने साल 2023 की टी20 टीम ऑफ द ईयर घोषित कर दी है। भारत के सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान चुना गया है।
यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह समेत 11 सदस्यीय टीम में कुल 4 भारतीय हैं। अन्य 7 खिलाड़ियों में फिल साल्ट, निकलस पूरन (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, मार्क चैपमैन, अल्पेश रामजानी, मार्क अदेर और रिचर्ड एनगरावा टीम में हैं। महिला टीम में भारत की सिर्फ दीप्ति हैं।