PATNA: रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के द्वारा दिए गए
बयान पर सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि
जिस तरह से शिक्षामंत्री अपने बयान पर अड़े हुए हैं. और
आरजेडी भी उनके साथ खड़ा है. ऐसे में नौजवानों को उनका विरोध करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को किसी भी कॉलेज में नहीं घुसने दिया जाए. उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि जिस भी कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जाएं वहां उन्हें घुसने नहीं दिया जाये. वहां उनका विरोध करें उन्हें काला झंडा दिखाएं.
हिम्मत है तो दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी करेंः सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि क्योंकि हिंदू धर्म सहिष्णु है
इसलिए कुछ भी टिप्पणी करते हैं. अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्म
पर टिप्पणी करके देखें. उन्होंने कहा कि अगर दूसरे धर्म पर टिप्पणी करते तो शायद अभी तक जिंदा भी नहीं रहते. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और नीतीश कुमार तत्काल उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.