पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई। उनका पार्थिव शरीर उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास से निकल गई है। बिहार भाजपा के नेताओं ने सुशील मोदी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनका पार्थिव शरीर आवास पर पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ जुटी। लोगों ने कहा कि सुशील मोदी काफी ईमानदार नेता थे। उनके जाने से देश और बिहार की राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई है।
उनके आवास से उनका पार्थिव शरीर आरएसएस कार्यालय विजय निकेतन लाया जाएगा। सुशील मोदी की अंतिम यात्रा दिनकर चौराहा- नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग पुल होते हुए सप्तमूर्ति पहुंचेगी, बिहार विधान सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. और फिर वहां से भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन से अटल पथ होते हुए दीघा घाट सुशील मोदी की अंतिम यात्रा पहुंचेगी। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पूर्व उप मुख्यमंत्री SUSHIL MODI का निधन बिहार के लिए अपूरणीय क्षति
SUSHIL MODI
SUSHIL MODI
Highlights

