दरभंगा : बाल कैदी की संदिग्ध मौत – लहेरियासराय स्थित पर्यवेक्षण गृह में बाल कैदी अमरजीत कुमार की मौत शुक्रवार देर शाम हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के टेहटा गांव निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कल उसे देर शाम पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे डीएमसीएच लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत के बाद के बाद परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं उससे प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
Highlights
बाल कैदी की संदिग्ध मौत ,जो हुआ वो किसी और परिवार के साथ नहीं हो – मृतक का परिवार
वहीं मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि हम यहीं चाहते है कि जो हमारे साथ हुआ हैं वो और किसी परिवार के साथ ना हो, हमारा बच्चा लौट कर नहीं आएगा। जेल प्रशासन का कहीं ना कहीं लापरवाही है। हमें कुछ दिन पहले इसी विभाग के लोगों ने बताया कि जल्दी से बच्चा का बेल करवा लीजिए यहां की स्थिति ठीक नहीं हैं।
वहां बहुत मारपीट और टॉर्चर किया जाता है। अब तो हमारा कुछ नहीं होगा, हम बेघर हो गए, हमारा बच्चा तो चला गया। मृतक के परिवार ने कहा कि और परिवार के बच्चे हैं उनके साथ ऐसा ना हो इसके लिए जांच किया जाए। जवाबदेही तो जेल प्रशासन की है। जेलर साहब की जवाबदेही है कि कैदी को कैसे रखना है।
यह भी पढ़े : श्रद्धालुओं पर पथराव के बाद तनाव, छावनी में तब्दील हुआ इलाका, SSP ने हालात का लिया जायजा…
यह भी देखें :
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट