Saturday, August 2, 2025

Related Posts

चक्रधरपुर अस्पताल की नर्स की संदिग्ध मौत, पति पर हत्या का आरोप; मौत से पहले भेजा था व्हाट्सएप मैसेज – “अब फ्री हो जाइएगा”

चक्रधरपुर:  चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत नर्स भारती कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। भारती का शव उसके किराए के घर में फंदे से लटका मिला, जहां वह अपने पति पुरुषोत्तम महतो के साथ रहती थी।

नर्स भारती कुमारी शिशु कुपोषण निवारण केंद्र में पोषाहार विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थीं और चक्रधरपुर की गैलन भट्ठी स्थित किराए के मकान में पति के साथ रह रही थीं।

पति ने बताया आत्महत्या, मायकेवालों ने लगाए हत्या के आरोप

पति पुरुषोत्तम महतो ने पुलिस को बताया कि भारती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहीं दूसरी ओर, मृतका के मायकेवालों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है।

मृतका की बड़ी बहन नीलम कुमारी ने बताया कि बुधवार रात पुरुषोत्तम ने उन्हें फोन कर कहा कि भारती कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है। जब वे मौके पर पहुंचीं तो पुरुषोत्तम ने बताया कि भारती ने फांसी लगा ली है। उन्होंने यह भी बताया कि शव को पति ने खुद फंदे से उतारा और फिर पुलिस को सूचना दी गई।

व्हाट्सएप चैट में मौत की आशंका के संकेत

परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतका ने मौत से कुछ समय पहले पति को व्हाट्सएप मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था –
“बहुत दूर जा रही हूं, अब फ्री हो जाइएगा मेरे से हमेशा के लिए।”
इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि भारती मानसिक तनाव में थी, जिसकी वजह से यह कदम उठाया हो, पर परिजन इसे पति द्वारा मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का नतीजा मान रहे हैं।

पति और उसके दोस्त पर हत्या की शिकायत

मृतका के भाई ने पति पुरुषोत्तम महतो और उसके दोस्त संजय महतो के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि शादी के डेढ़ साल बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे और पुरुषोत्तम भारती को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मोबाइल चैट, कॉल रिकॉर्ड्स और घटनास्थल की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe