रांचीः जेल में बंद झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई।
ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में मंदिर में चोरी, पुलिस प्रशासन मौन
अगली तारीख 11 मार्च को मिली
जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने सोमवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुनवाई की अगली तारीख 11 मार्च मुकर्रर की है।