पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां शहर के सबसे भीड़भाड़ वाली जगह पटना जंक्शन के करीब एक संदिग्ध ब्रीफ़केस बरामद हुआ। ब्रीफकेस संदिग्ध हालत में मिलने से पुरे इलाके में अफरातफरी मच गई। करीब आठ घंटे तक पुरे इलाके में सनसनी फैली रहे। लोगों में दहशत का माहौल देखा गया।
ब्रीफकेस मिलने की सूचना के बाद मौके पर बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और ब्रीफकेस में कुछ ठोस वस्तु होने की पुष्टि की। बाद में एटीएस मौके पर पहुंची और संदिग्ध ब्रीफकेस की स्क्रीनिंग की गई। घटना की सूचना से पुरे पुलिस महकमे में खलबली मची रही। एसएसपी समेत अन्य आलाधिकारी भी मौके पहुंचे और एटीएस और बम स्क्वाड टीम से बातचीत के अनुसार निर्णय लिया गया कि ब्रीफकेस को आबादी से दूर ले जाकर खोला जाये।
देर रात बालू भरे एक गाड़ी पर ब्रीफकेस को रख आबादी से दूर ले जाया गया और फिर खोला गया। मामले में एसपी ने बताया कि ब्रीफकेस में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है। जब ब्रीफकेस खोला गया तो उससे कपडे, दवा, मोबाइल चार्जर और 7670 रूपये कैश बरामद हुआ है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- INDIA को चुनें या एनडीए को, पूर्णिया में तेजस्वी ने की लोगों से अपील
PATNA JUNCTION PATNA JUNCTION PATNA JUNCTION
Highlights