Aurangabad में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने…

Aurangabad

औरंगाबाद: औरंगाबाद में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है। मृतिका की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी अमरेश पासवान की पत्नी संध्या कुमारी के रूप में की गई। मामले में एक तरफ ससुराल वालों ने जहर खा कर आत्महत्या करने का आरोप लगाया तो मृतिका के मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला की संदिग्ध मौत हो गई जिसके बाद उसके पति ने मायके वालों को सूचना दी कि मृतिका ने जहर खा कर ख़ुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पर मृतिका के पिता कुटुंबा थाना पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद परिजन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले में मृतिका के पिता ने कहा कि अमरेश पासवान के साथ बेटी की शादी 2018 में हिंदू रीति रिवाज से की थी जिसके बाद से ही ससुराल वाले बच्ची को प्रताड़ित करने लगे थे। कई बार हमने मामले में परिवार के लोगों के साथ बैठ कर समझौता भी किया था। बीती रात मेरी बेटी ने फिर से बताया था कि कुछ विवाद हुआ है और फिर उसके पति और ससुराल के अन्य लोगों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। मामले की जानकारी शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- पांच दिन पहले Coaching पढ़ने गई छात्रा अब तक नहीं लौटी घर, मां ने दर्ज कराया अपहरण का मामला

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Aurangabad Aurangabad Aurangabad Aurangabad

Aurangabad

Share with family and friends: