रात्रि पाली में ड्यूटी के दौरान नाईट गार्ड की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

बेरमो: बोकारो जिला के गोमिया स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी ओरिका के आवासीय कॉलोनी में कार्यरत निजी सुरक्षा गार्ड नारायण यादव (55 वर्ष) की 23 जुलाई की अहले सुबह संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। वह गोमिया चौधरी टोला का रहने वाला था।

ओरिका कंपनी के आवासीय कॉलोनी में सुरक्षा में वह तैनात था। लेकिन संयोग से उसके सहयोगी गार्ड के नहीं रहने के कारण वह शनिवार दिन के दो बजे से ही ड्यूटी कर रहा था। थोड़ी देर के लिए वह घर गया था लेकिन पुनः दस बजे रात से ड्यूटी में तैनात था।

घटना के संबंध में बताया गया कि स्व बलीराम यादव का बेटा नारायण गोप उर्फ मदन यादव रात्रि ड्यूटी में तैनात था। सुबह पांच बजे कॉलोनी के लोग जब टहलने के लिए निकले तब उसे अचेतावस्था में गिरा हुआ पाया।

इसी कॉलोनी में आर्डियर अस्पताल के सीएमओ रहते हैं, उन्हें तुरंत मौके पर बुलाया गया और जांच की गई। इसके बाद तुरंत उसे आर्डियर अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई तब वे अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। घटना संदेहास्पद लगने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर शव को कंपनी के मुख्य गेट पर ले गए और शव को वहीं रखकर गेट जाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गए। गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडे, गोमिया मुखिया बलराम रजक, ससबेडा पश्चिमी पंचायत के मुखिया शांति देवी, पंसस जनक देव यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मौके पर पहुंचे।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, आईईएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो, गोमिया थाना अवर निरीक्षक संदीप भगत, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था।

Share with family and friends: