जमशेदपुर : पर्यावरण को बचाने के लिए शहर की सामाजिक संस्था ‘‘स्वच्छता करे पुकार’’ नामक संस्था ने दोमुहानी संगम से लेकर गांधी घाट तक 5000 सीड बॉल लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। वहीं स्वर्ण रेखा नदी और खरकई नदी को साफ कर स्वच्छ रखने की शपथ भी ली।
बता दें कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए सीट बॉल काफी कारगर सिद्ध होगा। इस बॉल में पीपल, नीम, बरगद और गूलर आदि वृक्ष का बीज है। इस बॉल को जमीन के नीचे लगाया जाता है। वृक्ष होने के बाद वही वृक्ष पर्यावरण को दूषित होने से बचाएगा और हमें ऑक्सीजन देगा। इस बॉल में मिट्टी, गोबर और खाद का मिश्रण है।
रिपोर्ट : लाला जब़ी