T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो होगा। इसी ग्राउंड पर भारत ने इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच आयरलैंड को हराकर जीता था। इसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने फिफ्टी जड़ी थी। हालांकि मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना गया था।
T20 World Cup 2024:
उस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 16 ओवरों में 96 रनों पर ही ढेर हो गई थी। आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए 97 रनों का टारगेट दिया था। इसे भारत ने आसानी से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत की ओर हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए थे। वहीं अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह ने भी दो-दो विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
भारत की प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल है।
Highlights