T20 World Cup : रद्द होगा India-PAK Match? मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत का पहला मुकाबला धुरविरोधी पाकिस्तान से खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत पाकिस्तान मैच को लेकर कहा है कि एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस माह 24 अक्टूबर को ही टी-20 वर्ल्ड कप मैच हो रहा है.

इसको लेकर जोधपुर प्रवास पर पहुँचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. पाकिस्तान को देश ने हमेशा ही आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब दिया है. अगर आगामी दिनों में भारत पाकिस्तान के बीच अगर इस स्थिति में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच होता है तो इस पर संबंध को देखते हुए विचार करने को जरूरत है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि आतंकवाद का चेहरा अब साफ होगा. जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंदुओं पर हमले को देखते हुए आने वाले दिनों में होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच मैच पर एक बार पुनर्विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रिश्ते अभी अच्छे नहीं हैं. इसलिए मैच पर दोबारा गौर करने की जरूरत है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस का नामोनिशान ही भारत की जमीन से साफ हो जाएगा.

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आतंकियों द्वारा एक गोलगप्पे बेचने वाले को निशाना बनाया गया था, शख्स की मौत हो गई थी. बांका के रहने वाले इस शख्स के पिता ने अब मांग की है कि T-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान का जो मैच होना है, उसे रद्द कर देना चाहिए.

T20 वर्ल्ड कप से पहले जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान आतंकवाद के जरिये खूनी खेल खेल रहा है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर में बिहार और उत्तर प्रदेश के दो लोगों की आतंकवादी हमले में मौत हो गई है. कश्मीर में चल रहे आतंक के खिलाफ ऑपरेशन में अब तक 9 जवान शहीद हो गए हैं.

पॉन्टिंग ने बताया, टी20 वर्ल्डकप में कौन-सी दो टीमों की दावेदारी होगी मजबूत

28 अगस्त को दुबई में फिर मौका-मौका, एशिया कप में होगी भारत-पाक भिड़ंत

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − ten =