मधुबनी : मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना लदनियां थाना क्षेत्र के पदमा धौरी पुल के निकट स्थित के पास की है। वहीं मृतक शिक्षक लदनियां थाना क्षेत्र के सिधापकला गांव के कचही टोला निवासी सिधपकला पंचायत के 35 वर्षीय मोहन यादव के रूप में की गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मृतक शिक्षक जयनगर थाना क्षेत्र के परवा गांव स्थित एक विद्यालय में कार्यरत था। पुलिस कई पहलुओं पर हत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
अमर कुमार की रिपोर्ट

