एसीएस के के पाठक के फरमान से शिक्षक नाराज, दी सड़क पर उतरने की चेतावनी

एसीएस के के पाठक के फरमान से शिक्षक नाराज, दी सड़क पर उतरने की चेतावनी

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के फरमान से अब शिक्षकों में रोष पनपने लगा है। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हस्तक्षेप करने की मांग की है। दरअसल बिहार में शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है और अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश पर होली के दिन भी प्रशिक्षण कार्य जारी रखने की सूचना दी गई है। इस से नाराज हो कर शिक्षक संघ ने बिहार सरकार से मांग की है कि एसीएस के के पाठक के निर्देशों में हस्तक्षेप करें क्योंकि 26 और 27 मार्च को सरकार की तरफ से होली की छुट्टी घोषित है और 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी की बिहार सरकार ने भी घोषणा की है बावजूद इसके उस दिन परीक्षाएं रख दी गई है।

ये भी पढ़ें: अब एक क्लिक में घर पहुंचेंगे पंडित जी, गया इस युवक ने…

शिक्षक संघ का कहना है कि एसीएस के के पाठक ने हिंदू पर्व त्योहारों का मजाक बना दिया है। पर्व त्योहारों के दिन भी छुट्टी रद्द कर दी जा रही है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर इन मामलों में मुख्यमंत्री संज्ञान नहीं लेंगे और हस्तक्षेप नहीं करेंगे तो शिक्षक सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। विदित हो कि बिहार के 19 हजार 200 प्राथमिक शिक्षकों को छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार प्रशिक्षण 25 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की जानी है जिसकी वजह से पर्व की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : हीं थम रहा राजभवन और के के पाठक के बीच की तल्खी, राजभवन ने पत्र लिख कर मांगा जवाब…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

 

Share with family and friends: